औरंगाबाद में हुई जिला विकास समन्वय और देखरेख समिति (DISHA) की बैठक — सांसद, मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने की विकास कार्यों की समीक्षा

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
आज जिल्हाधिकारी कार्यालय, औरंगाबाद में जिला विकास समन्वय और देखरेख समिति (DISHA) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सह-अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहने का अवसर डॉ. भागवत कराड को मिला।
बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री संदीपान भुमरे ने की। इस अवसर पर राज्य के कैबिनेट मंत्री नामदार श्री अतुल सावे, सह-अध्यक्ष सांसद श्री कल्याण काळे, विधायक श्री रमेश बोरणारे, विधायक श्री विलास भुमरे, विधायक सौ. संजनाताई जाधव, विधायक सौ. अनुराधाताई चव्हाण, विधायक श्री संजय केनेकर, जिल्हाधिकारी श्री दिलीप स्वामी, अप्पर जिल्हाधिकारी श्री संभाजी अरकुणे, राज्य दिशा समिति सदस्य श्री आजिनाथ धामणे, तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के विकास कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुँच सके।
