चुनाव के बाद भी जारी आरोप-प्रत्यारोप: इम्तियाज़ जलील ने BJP के अतुल सावे पर पैसे बांटने का लगाया आरोप
औरंगाबाद: विधानसभा चुनावों के मतदान खत्म हो चुके हैं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एआईएमआईएम के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा के उम्मीदवार अतुल सावे पर गंभीर आरोप लगाए। इम्तियाज़ जलील ने दावा किया कि सावे के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम बस्तियों और दलित इलाकों में वोटरों को पैसे बांटे। इसके समर्थन में उन्होंने कुछ वीडियो भी मीडिया के सामने पेश किए।
BJP पर पैसे बांटने का आरोप
इम्तियाज़ जलील ने कहा कि अतुल सावे के कार्यकर्ता मुस्लिम इलाकों में जाकर महिलाओं के आधार कार्ड जमा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता महिलाओं से कह रहे थे, “हम आपको पैसे देंगे, लेकिन आप वोट डालने मत जाइए।”
इम्तियाज़ जलील ने यह भी आरोप लगाया कि दलित बस्तियों में भी इसी तरह के पैसे बांटने के मामले देखे गए। उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए पैसे बांटे।
पुलिस और चुनाव आयोग पर सवाल
इम्तियाज़ जलील ने कहा कि यह सब भाजपा कार्यालय में हो रहा था, जो पुलिस थाने के पास स्थित है। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया। इम्तियाज़ जलील ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जनता ने नहीं हराया था, बल्कि मुख्यमंत्री शिंदे ने हेलिकॉप्टर से पैसे मंगवाकर उन्हें हराने की साजिश रची थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा
इम्तियाज़ जलील की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक यूट्यूबर और उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यूट्यूबर कपिल जैसवाल ने इम्तियाज़ जलील से सवाल किया, “आप भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन आप पर भी बोगस वोटिंग का आरोप लगा है। इस पर आपका क्या कहना है?”
इस सवाल से जलील भड़क उठे और उन्होंने आरोप लगाया कि यह यूट्यूबर भाजपा से पैसे लेकर उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहौल खराब करने आया है।
इम्तियाज़ जलील का दावा
इम्तियाज़ जलील ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस और चुनाव आयोग को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अतुल सावे की प्रतिक्रिया का इंतजार
अतुल सावे या भाजपा की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह मामला राजनीतिक तौर पर और तूल पकड़ सकता है।