डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समिति द्वारा नए उद्यमियों का सम्मान समारोह

औरंगाबाद (फुलंब्री): पैंथर प्रणीत विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में जयंती समिति द्वारा फुलंब्री तालुका के नए उद्यमियों का सम्मान किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में समिति के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मण भुतकर, जयंती अध्यक्ष धम्मपाल दांडगे, वरिष्ठ समाजसेवी भीमराव गाडेकर और अशोक मिसाळ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान नवोदित उद्यमियों में अनिल साठे, भाऊसाहेब नवले, कैलाश जुमडे सहित अन्य नए व्यवसायियों का सत्कार किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी थी, और यह सम्मान समारोह उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
समिति ने यह संकल्प लिया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पूरे महीने विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज के युवाओं को उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वक्ताओं ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही, समिति द्वारा उद्यमियों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की अपील की। समिति के इस सराहनीय पहल की क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही है।