जालना में भीषण सड़क हादसा – ट्रक की टक्कर से रिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर मौत

चंदनझिरा : जालना शहर के पास राजुर रोड पर रविवार (17 अगस्त) शाम करीब साढ़े पांच बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने एक रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें रिक्शा सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भरत निवृत्ती खोसे (33), गणेश तुकाअप्पा बारसे (34) और सुनीता नारायण वैद्य (36, सभी निवासी मांडवा) के रूप में हुई है। इस हादसे से मांडवा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे का विवरण :
भरत खोसे, गणेश बारसे और सुनीता वैद्य ये तीनों ऑटो रिक्शा (MH 21-2372) से जालना से बदनापुर तालुका के मांडवा गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही रिक्शा राजुर रोड पर सूर्या रिसॉर्ट के पास पहुँची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (RJ 01 GB 8468) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तुरंत चंदनझिरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची, पंचनामा किया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर जाम हटाकर यातायात को सुचारू किया।
घटना की जानकारी मिलते ही मांडवा गांव के बड़ी संख्या में नागरिक चंदनझिरा पुलिस स्टेशन पहुँच गए। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
इस बीच, पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकड़कर उसके खिलाफ चंदनझिरा थाने में मामला दर्ज किया है।
