कन्नड़ में प्रशासन की लापरवाही उजागर: पहली ही बाढ़ में नया बना पुल बहा, ग्रामीण बेहाल

कन्नड़ तालुका के नाचनवेल क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही और घटिया कामकाज की पोल खुल गई है। शनिवार रात की भारी बारिश के बाद इसम नदी में आई बाढ़ से भिलदरी-शफियाबाद मार्ग पर हाल ही में बना पुल मात्र कुछ ही महीनों में बह गया।
गांव के लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण लोकवर्गणी और अल्पसंख्यक निधि से किया गया था। लेकिन हल्के दर्जे के निर्माण और प्रशासन की उदासीनता के कारण पहली ही बड़ी बाढ़ में पूरा पुल ध्वस्त हो गया। इससे गोठवाळवाड़ी और सुनाळवाड़ी वस्ती का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को अब रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
साइकिल और गाड़ियां नदी पार नहीं कर पा रही हैं, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान हुआ है। हताश ग्रामीणों ने सरपंच शोभाबाई कायटे और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शासन से मुआवज़ा देने और इसम नदी पर मज़बूत पुल तत्काल बनाने की मांग की है।
ग्रामीणों का साफ आरोप है कि यदि प्रशासन ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया होता तो इतनी जल्दी पुल ढहता नहीं।
