भोकरदन में आम आदमी पार्टी का “झोपा काढा” आंदोलन, शिक्षा व्यवस्था की दयनीय हालत पर प्रशासन को घेरा जाएगा

भोकरदन: (प्रतिनिधि –करीम लाला) आम आदमी पार्टी ने भोकरदन तालुका के अंतर्गत आने वाली जिला परिषद शालाओं की 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक सर्वेक्षण किया। इस सर्वे में पाया गया कि शालाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है और छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता तेजी से गिर रही है। इस अव्यवस्था के लिए शासन और प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अधिकारी सिर्फ “सोते” रहे हैं और समस्याओं की अनदेखी की है।

इसी को लेकर 21 अगस्त 2025 को भोकरदन गट शिक्षणाधिकारी कार्यालय के बरामदे में “झोपा काढा” (जागो) आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन, जिल्हाधिकारी जालना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालना और शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक एवं माध्यमिक) को निवेदन भेजा गया है। यह जानकारी जालना जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी बोरसे गुरुजी ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।

इस आंदोलन के दौरान जनार्दन पा. सोळंके, महजाद खान, इब्राहिम कुरेशी, फारुक भाई समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
प्रमुख मांगें –
- भोकरदन तालुका की जिला परिषद शालाओं की जर्जर कक्षाओं को तोड़कर नई इमारतें बनाई जाएं।
- रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति तुरंत की जाए और प्रत्येक विषय के लिए विशेषज्ञ शिक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित हो।
- शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए और प्रतिनियुक्ति पर भेजने की प्रथा बंद हो।
- हर शाला में सुरक्षा दीवार और खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाए।
- शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो तथा लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग उच्च स्तरीय शौचालय बनाए जाएं।
- प्रत्येक कक्षा में बिजली, पंखे की सुविधा हो और प्रत्येक शाला को अलग मीटर देकर बिजली बिल भुगतान की व्यवस्था हो।
- शिक्षकों के लिए नियुक्त गांव में निवास अनिवार्य किया जाए।
- विद्यार्थियों के लिए आरामदायक डेस्क-बेंच उपलब्ध कराए जाएं।
- हर शाला में एक सेवक और एक लिपिक नियुक्त किया जाए।
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा है कि दिल्ली मॉडल की तर्ज पर महाराष्ट्र की सभी जिला परिषद शालाओं को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनाया जाए। यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो पार्टी भविष्य में तीव्र आंदोलन करेगी और उसके परिणामों की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर होगी।
पार्टी ने यह भी बताया कि आंदोलन और निवेदन की प्रतियां पुलिस उपविभागीय अधिकारी भोकरदन और पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी को भी कार्रवाई हेतु सौंप दी गई हैं।
