औरंगाबाद में सीए की तैयारी कर रहे छात्र ने गैस सिलेंडर फोड़कर की आत्महत्या, इलाके में मची दहशत

औरंगाबाद के जवाहर नगर स्थित न्यू शांतिनिकेतन कॉलोनी में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय ओम संजय राठौड़ ने गैस सिलेंडर में कैंची घोंपकर विस्फोट कराया और आत्महत्या कर ली। इस धमाके में घर को भी भारी नुकसान हुआ, जबकि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ओम मूल रूप से बंबाट नगर का रहने वाला था। उसकी मां और बहन कुछ दिन पहले त्र्यंबकेश्वर दर्शन के लिए गई हुई थीं, जिसके कारण वह अपने पिता के साथ घर पर था। कॉलेज दूर होने की वजह से वह ज्यादातर समय जवाहर नगर स्थित अपने चाचा के घर पर रहता था। बुधवार दोपहर वह पिता के साथ बाहर गया था, लेकिन चार्जर कॉलेज में भूल आने के कारण वह चाचा के घर लौट आया।
घर पर मौजूद चाची से थोड़ी देर बातचीत करने के बाद जब चाची बच्चे को लेने बाहर गईं, तभी ओम ने पहले फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने किचन में गैस सिलेंडर में कैंची घोंपकर विस्फोट कर दिया।
चाची घर लौटीं तो उन्होंने ओम को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े और अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ओम रसोई में आग की लपटों में घिरा हुआ है। पड़ोसियों ने बेडशीट डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। तुरंत घाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जवाहर नगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। चाची और पड़ोसियों का कहना है कि ओम किसी तनाव में दिखा ही नहीं था, जिससे यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली साबित हुई है।
