पुणे-सोलापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: दो की मौत, पांच घायल

पुणे जिले के दौंड तहसील के यवत पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बुधवार (20 अगस्त) की रात दो कारों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश भोसले अपनी लाल रंग की स्विफ्ट कार को तेज रफ्तार और नियमों का उल्लंघन करते हुए चला रहा था। इसी दौरान उसने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उरूली कांचन निवासी ज्ञानेश्वर थोरबोले (50) और यवत निवासी गणेश दोरगे (28) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी निजी अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही यवत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू किया।
पुलिस ने आरोपी राकेश मारुती भोसले के खिलाफ BNS 906(9), 281, 925(अ), 927(ब), 324(4)(7) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया है। इस हादसे में एक हुंडई i-20 कार को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने कहा कि रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
