AurangabadBreaking News
नवगांव में धूमधाम से मनाया गया बैल पोला उत्सव, ग्रामस्थों की रही भव्य उपस्थिती

पैठण : (सब्दर शेख) आज नवगांव गांव में पारंपरिक बैल पोला उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच मनोज गायके, डॉ. सुरेश चौधरी, ग्राम पंचायत सदस्य अख्तर पठान, कैलास धननावडे, दीपक लंसगरे, अत्तर पठान, निवेश भावले, उप सरपंच फारुक ईनामदार और सोहेल पठान विशेष रूप से मौजूद थे।
सभी ग्रामस्थों ने मिलकर बैल पोला का पारंपरिक पूजन किया और पशुओं को सजाकर ढोल-ताशांच्या गजरात मिरवणूक काढली। पूरे गांव में उत्साह, आनंद और एकतेचे वातावरण पाहायला मिळाले।
इस पारंपरिक उत्सव के दौरान गांव में सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का सुंदर दर्शन घडला।
