मालेगांव में दिल दहला देने वाली घटना: पहले बेटी को नदी में फेंका, फिर खुद भी कूदा – आगे जो हुआ उसने सबको चौंका दिया

नाशिक/मालेगांव: पारिवारिक कलह ने एक बार फिर भयावह रूप धारण किया। मालेगांव शहर में एक पिता ने गुस्से में अपनी चार वर्षीय मासूम बेटी को गिरणा नदी में फेंक दिया और खुद भी आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगा दी। समय रहते स्थानीय युवकों ने दोनों की जान बचा ली, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
पारिवारिक विवाद से उपजा खौफनाक कदम
मिली जानकारी के अनुसार, मालेगांव के रहने वाले इस व्यक्ति का पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था। गुस्से में वह घर से निकलकर बेटी को लेकर सीधे नदी किनारे पहुंचा और अचानक ही बच्ची को तेज बहाव में फेंक दिया। इसके बाद उसने भी खुदकुशी करने के इरादे से नदी में छलांग लगा दी।
युवकों की सतर्कता से बची जान
नदी किनारे मौजूद कुछ युवकों ने यह खौफनाक दृश्य देखा और बिना देर किए पानी में कूद गए। उन्होंने बहाव में डूब रहे बाप-बेटी को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई।
लोगों का गुस्सा, पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना के बाद आसपास के लोगों में जबरदस्त आक्रोश पसर गया। मासूम को निर्दयता से नदी में फेंकने पर वहां मौजूद युवकों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई भी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
समाज के लिए चेतावनी
यह घटना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि पति-पत्नी के झगड़े किस हद तक विकराल रूप ले सकते हैं और निर्दोष बच्चों की जान तक खतरे में डाल सकते हैं। गनीमत रही कि लोगों की सतर्कता से मासूम बच्ची और उसके पिता की जान बच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
