भोकरदन: गणेशोत्सव और ईद-ए-मिलाद को लेकर शांतता समिति की बैठक संपन्न

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) आगामी गणेशोत्सव (27 अगस्त से 6 सितंबर 2025) और ईद-ए-मिलाद (5 सितंबर 2025) के संदर्भ में भोकरदन उपविभागीय पुलिस कार्यालय की ओर से शांतता समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 25 अगस्त को भोकरदन पुलिस थाने में हुई। बैठक का आयोजन उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नितीन कटेकर और पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालना अजयकुमार बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक जालना आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में चर्चा हुई।

बैठक में शांतता समिति अध्यक्ष एवं विधायक संतोष पाटील दानवे, उपविभागीय अधिकारी भोकरदन बी. सरवनन, नायब तहसीलदार अविनाश पाटील, नगर परिषद मुख्याधिकारी गजानन तायडे, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्री जगताप, सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग अधिकारी सत्यम संगणवार, एस.एस.ई.बी. अधिकारी सुरेश पगारे व संदीप कोलते, सरपंच, पुलिस पाटील, पत्रकार एवं विभिन्न धर्मों के नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही भोकरदन-जाफराबाद क्षेत्र के गणेश मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में विधायक संतोष दानवे ने नागरिकों से अपील की कि आगामी दोनों त्यौहार शांति और आपसी भाईचारे से मनाए जाएं। उपविभागीय अधिकारी बी. सरवनन ने सभी विभाग प्रमुखों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. नितीन कटेकर और पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे ने स्पष्ट कहा कि गणेश स्थापना और विसर्जन जुलूसों में डीजे और डॉल्बी का इस्तेमाल नहीं होगा। ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और डीजे जब्त कर लिए जाएंगे। साथ ही, गणेश विसर्जन की शोभायात्राएं समय पर शुरू कर निर्धारित समय सीमा में समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि दोनों त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किए जाएं।
