Breaking NewsMaharashtra

लातूर में दर्दनाक हादसा: तीन जिगरी दोस्तों की एक ही दिन सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम

लातूर जिले के निलंगा तहसील के सरवडी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन जिगरी दोस्तों की एक ही दिन सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और हर कोई गहरे सदमे में है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, सोमनाथ दयानंद हिप्परगे (22), अभिजीत शाहुराज इंगळे (23) और दिगंबर दत्ता इंगळे (27) ये तीनों दोस्त एक ही बाइक पर बैठकर लातूर में सोमनाथ के भाई से मिलने गए थे। रात को जब वे लौट रहे थे, तभी औसा-लामजना रोड पर करजगाव पाटी के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान तीनों ने तोड़ा दम

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही किल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को औसा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतकों में दिगंबर इंगळे विवाहित थे और उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। जबकि अभिजीत इंगळे और सोमनाथ हिप्परगे अविवाहित थे। खास बात यह रही कि अभिजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर सरवडी गांव में शोकाकुल माहौल में किया गया।

दोस्ती का दर्दनाक अंत

गांव वालों ने बताया कि तीनों दोस्त बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और उनके घर भी एक-दूसरे के पड़ोस में थे। बचपन से शुरू हुई इनकी दोस्ती का ऐसा भयावह अंत होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। इस हादसे ने पूरे सरवडी गांव को गमगीन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button