AurangabadBreaking News

औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने उड़ा दी बाइक, एक युवक की मौत, तीन घायल

औरंगाबाद : एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को तेज रफ्तार काले रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हिट एंड रन की यह घटना सोमवार (25 अगस्त) की तड़के करीब ढाई बजे के आसपास घटी।

यह हादसा केम्ब्रिज से चिकलठाणा मार्ग पर हिनानगर इलाके में हुआ। घटना के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ एमआईडीसी सिडको थाने में मामला दर्ज किया गया है। मृतक युवक की पहचान प्रणव सचिन उपाध्ये (22, निवासी सुंदरवाड़ी, झाल्टा) के रूप में हुई है। वहीं प्रथमेश उपाध्ये, सचिन पाटिल और पार्थ कुलकर्णी गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चारों युवक बाइक (MH 20 BE 5314) पर सुंदरवाड़ी से सिडको बसस्टैंड की ओर जा रहे थे। बाइक प्रणव चला रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार काले रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क किनारे जा गिरे। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

घटना तड़के होने के कारण घायलों को समय पर मदद नहीं मिल पाई। इस बीच चिकलठाणा पुलिस थाने के कर्मचारी विक्रम जाधव और अमोल जाधव को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को घाटी अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान प्रणव उपाध्ये की मौत हो गई, जबकि प्रथमेश उपाध्ये, सचिन पाटिल और पार्थ कुलकर्णी का उपचार जारी है। इस मामले में एमआईडीसी सिडको थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पोहेकॉ अरविंद मेणे कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button