विवाह में विश्वासघात और लालच की खौफनाक तस्वीर – पत्नी की सुपारी देकर करवाई हत्या

इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने वैवाहिक रिश्तों की सच्चाई और उसकी अंधेरी परछाइयों को उजागर कर दिया है। प्यार, विश्वास और समझदारी पर टिके रिश्ते जब स्वार्थ, परस्त्री संबंध और लालच के शिकंजे में फँस जाते हैं, तो उनके नतीजे कितने भयावह हो सकते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्नी की हत्या का खुलासा
रानी नामक महिला की हत्या शुरुआत में हादसा या किसी अज्ञात हमलावर का कृत्य लग रही थी। लेकिन पुलिस जांच ने इस मामले का ऐसा सच सामने लाया, जिसने हर किसी को हिला दिया। रानी का खून उसके ही पति ईश्वर सोनगरा ने करवाया था। हत्या के लिए उसने सुपारी किलर को पैसे दिए थे और इसके पीछे कारण था उसका परस्त्री संबंध और गुप्त दूसरा विवाह।
पति के गुप्त विवाह का राज
पुलिस जांच में सामने आया कि ईश्वर सोनगरा का तोषिका नाम की महिला से संबंध था। इतना ही नहीं, उसने तीन साल पहले उसे गुप्त रूप से विवाह बंधन में बाँध लिया था। रानी इस रिश्ते का विरोध कर रही थी और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वैवाहिक जीवन बचाना चाहती थी। लेकिन ईश्वर अपनी प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं था।
रानी की माँ कांता ने बताया कि ईश्वर की प्रेमिका तोषिका और उसकी माँ लगातार रानी पर घर छोड़ने का दबाव डाल रही थीं। आगे चलकर रानी को रास्ते से हटाने के लिए ईश्वर और तोषिका ने साजिश रच डाली। दोनों ने सोने का कर्ज लेकर सुपारी देने के लिए पैसे का इंतज़ाम किया।
40 हज़ार में पत्नी की हत्या
जांच के अनुसार, उन्होंने शूटर मुजफ्फर को 60,000 रुपये दिए, जिसमें से 20,000 रुपये पिस्तौल के लिए और 40,000 रुपये हत्या के लिए थे। 14 अगस्त को जब रानी स्कूल से लौट रही थी, तब मुजफ्फर बिना नंबर प्लेट की बाइक और हेलमेट पहनकर वहाँ पहुँचा और गोली मारकर फरार हो गया।
पोस्टमार्टम और खुलासा
हत्या के बाद ईश्वर ने पूरा मामला ऐसे पेश किया जैसे अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी हो। लेकिन एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को रानी के सिर में गोली लगने के निशान मिले। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।
कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों के जरिए पुलिस ने ईश्वर सोनगरा, उसकी दूसरी पत्नी तोषिका, मुजफ्फर समेत अमन और मोहम्मद समद को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि ईश्वर और तोषिका साथ रहने के लिए इस खौफनाक साजिश को अंजाम दे रहे थे।
यह मामला सिर्फ हत्या का नहीं
यह वारदात केवल खून तक सीमित नहीं है बल्कि यह विवाह में विश्वासघात, लालच और नातों के अंधेरे पहलुओं की भयावह तस्वीर भी पेश करता है।
