AurangabadBreaking News

समीक्षा सिरसाट का एमबीबीएस में चयन, पालक व शिक्षक संघ ने किया सम्मान

पैठण:  प्रतिनिधि–नुमान पठान समीक्षा जालिंदर सिरसाट का एमबीबीएस में चयन होने पर महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से उनके माता-पिता के साथ सत्कार और सम्मान किया गया।

समीक्षा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जालिंदर सिरसाट जि.प. प्रा. शाला इनायतपुर में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं और माता साखरबाई सिरसाट गृहिणी हैं। नीट परीक्षा में 485 अंक प्राप्त करने के बाद समीक्षा का शासकीय कोटे से एस.एम.बी.टी. मेडिकल कॉलेज, नासिक में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।

अपने इस शानदार सफलता के बारे में समीक्षा ने बताया कि इसमें उनकी कड़ी मेहनत के साथ माता-पिता का अमूल्य मार्गदर्शन और योगदान रहा है। साथ ही उन्हें गुरुवर्यों का भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला।

इस अवसर पर जि.प. स्वीकृत सदस्य बळीराम पाटील भुमरे, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तालुका अध्यक्ष योगेश्वर शिसोदे, सरचिटणीस समशेर पठाण, कार्याध्यक्ष नारायण बहिर, तालुका नेता सुभाष गोरे, संतोष डोळे, उपाध्यक्ष कैलास गायकवाड, वरिष्ठ नेता किशोर झोटे, जिला नेता शमीम पठाण, अशोक भाग्यवंत, संपर्क प्रमुख मयूर सिसोदे, तालुका नेता विठ्ठल पांढरे, उपाध्यक्ष बाबासाहेब बडे, शहराध्यक्ष अहमद शेख, कार्यकारी अध्यक्ष जयसिंग खेडेकर, संगमेश्वर कोडते तथा शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button