चलो मुंबई: आंदोलन में हदगांव तालुका से हजारों की संख्या में होंगे शामिल – आत्माराम पाटील वाटेगांवकर

हदगांव: (प्रतिनिधि–नुमान पठान) मराठा संघर्ष योद्धा मनोज जरांगे पाटील के नेतृत्व में अंतरवली सराटी में मुंबई आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए 29 जून को मराठा समाज की राज्यव्यापी विराट बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में लाखों की संख्या में मराठा समाज के बंधु उपस्थित रहे। बैठक में मनोज जरांगे पाटील ने समाज की मांगों को लेकर 29 अगस्त 2025 को “चलो मुंबई” आंदोलन की घोषणा की। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मराठा समाज आंदोलन की तैयारी में जुट गया है।
मनोज जरांगे पाटील स्वयं महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों और तालुकों में अचानक दौरे कर रहे हैं और मराठा समाज भी कम समय में बड़ी संख्या में जुटकर सभाओं का आयोजन कर यह दिखा रहा है कि वह आज भी मजबूती से उनके साथ खड़ा है। समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि 27 अगस्त तक मराठा समाज की सभी मांगें पूरी की जाएं, अन्यथा 27 अगस्त को जरांगे पाटील अंतरवली सराटी से मुंबई के लिए आंदोलन का मार्च शुरू करेंगे और किसी भी परिस्थिति में आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा।
इस आंदोलन के प्रचार-प्रसार के लिए हदगांव तालुका से आत्माराम पाटील वाटेगांवकर, गोपाल पवार कोलगांवकर, पमु पाटील कोथळकर, राजूभाऊ भुसारे, नागोराव सूर्यवंशी समेत अनेक मराठा सेवकों ने पहल शुरू की है। गांव-गांव में चावडी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है और युवाओं की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इससे साफ जाहिर होता है कि 29 अगस्त के “चलो मुंबई” आंदोलन में हदगांव तालुका से हजारों की संख्या में मराठा समाज शामिल होगा।
