इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा तो प्रेमी बौखलाया, दोस्तों संग मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या

मुंबई : इंस्टाग्राम पर एक युवती को मैसेज भेजना 24 वर्षीय प्रतिक वाघे को भारी पड़ गया। युवती के प्रेमी और उसके दोस्तों ने प्रतिक की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना नालासोपारा में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पूर्व के मोरेगांव इलाके में रहने वाले प्रतिक वाघे ने एक युवती को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा था। इस बात की जानकारी जब युवती ने अपने प्रेमी भूषण पाटील को दी तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। रविवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब भूषण अपने दोस्तों के साथ प्रतिक को पकड़ने पहुंचा और पहले उससे झगड़ा किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि भूषण और उसके साथियों ने मिलकर प्रतिक की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी।
हद तो तब हो गई जब मारपीट के दौरान घटना का वीडियो भी बनाया गया। गंभीर रूप से घायल प्रतिक को आरोपी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रतिक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल फैल गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूषण पाटील, संकेत पाटील, स्वरूप मेहेर समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तुळींज पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
