AurangabadBreaking NewsBuldhana

किनवट-औरंगाबाद बस सेवा फिर से शुरू करने की मांग, परिवहन मंत्री को सौंपा गया निवेदन

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठान) प्रवासी सेवा संगठन, लोणार ने परिवहन मंत्री तथा अध्यक्ष प्रतापराव सरनाईक को निवेदन देकर किनवट-औरंगाबाद बस फेरी को पूर्ववत शुरू करने की मांग की है।

गौरतलब है कि प्रवासी सेवा संगठन, लोणार की मांग पर 13 फरवरी 2011 को किनवट आगार की किनवट-औरंगाबाद बस सेवा माहुरगड, पुसद, वाशिम, रिसोड, लोणार, सुलतानपुर, सिंदखेडराजा और जालना मार्गे शुरू की गई थी। यह बस सेवा सात वर्षों तक नियमित रूप से संचालित रही, लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी इस बस फेरी को दोबारा शुरू नहीं किया गया।

पिछले पांच वर्षों से प्रवासी संगठन लगातार इस बस सेवा को शुरू करने की मांग कर रहा है, लेकिन परिवहन महामंडल की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण 26 अगस्त 2025 को प्रवासी सेवा संगठन, लोणार ने परिवहन मंत्री को निवेदन देकर इस bus फेरी को तुरंत शुरू करने की मांग की।

निवेदन की प्रत राज्य परिवहन महामंडल के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मुंबई, महाव्यवस्थापक (यातायात) मुंबई, प्रादेशिक व्यवस्थापक औरंगाबाद, विभाग नियंत्रक नांदेड़ और आगार प्रबंधक किनवट को भी भेजी गई है।

यात्रियों का कहना है कि यह एकमात्र बस सेवा है, जिसके बंद होने से उन्हें भारी असुविधा हो रही है। इसलिए परिवहन मंत्री को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर इस बस फेरी को पुनः शुरू करें और यात्रियों की परेशानी दूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button