आझाद अली शाह कैंपस में अग्निशामक दल ने छात्रों को सिखाए आग से बचाव के गुर

औरंगाबाद: आझाद अली शाह एजुकेशन सोसायटी द्वारा दौलताबाद में संचालित शायनिंग स्टार मराठी व इंग्रजी प्राथमिक विद्यालय तथा एमजीएम वस्तानवी उर्दू प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे अग्निशामक दल की ओर से विशेष प्रात्यक्षिक सादर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यह सिखाना था कि अचानक आग जैसी आपात स्थिति में कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद महानगरपालिका के अग्निशमन अधिकारी विजय राठोड़ ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा शिक्षा विभाग के उपायुक्त के सहायक शफीक शहबाज खान उपस्थित रहे। साथ ही अग्निशामक दल के मोरे, राठोड़, मोहम्मद दानिश सहित कई कर्मचारी, शायनिंग स्टार स्कूल के मुख्याध्यापक साजिद पाशा, उर्दू प्राथमिक की मुख्याध्यापिका अमरीन खान और माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक शेख जाकीरया सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

शिक्षक दिनेश म्हस्के ने अतिथियों का परिचय करवाया जिसके बाद मुख्याध्यापक साजिद पाशा ने सभी अतिथियों का शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके बाद अग्निशामक दल ने आग बुझाने का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत कर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी। मौके पर मौजूद बच्चों और अभिभावकों ने उत्सुकतापूर्वक अग्निशामक वाहन और उपकरणों की जानकारी हासिल की और खुशी व्यक्त की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्निशामक अधिकारी विजय राठोड़ ने छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति व सहभागिता की सराहना की। उन्होंने विद्यालय की अनुशासनप्रियता और संस्थान के कार्य को अत्यंत प्रशंसनीय बताया। वहीं, मुख्याध्यापक साजिद पाशा ने अग्निशामक दल के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के भविष्य के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं।

कार्यक्रम का संचालन शुभांगी कुलकर्णी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन बुरहान पठाण ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में खान मदिहा, आफरीन शेख, शेख फौजिया, आशा ढोकने, शेख जिनत, धनश्री खिल्लारे, खान सुमैया, निलोफर शेख, दीपाली दळे, शेख सुमैया, पूजा जाधव, खान रिदा, शेख निदा, आरिफ शेख, नफीसा खाला, सलमा खाला आदि ने विशेष परिश्रम लिए।
