कन्नड़ तालुका स्तर की खेल प्रतियोगिता में अली अलाना उर्दू हायस्कूल कुंजखेडा का दबदबा

कन्नड़: (प्रतिनिधि–अशरफ़ अली) तालुका स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में अली अलाना उर्दू हायस्कूल कुंजखेडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष के क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 17 वर्ष के क्रिकेट टीम ने पहली बार भाग लेकर प्रथम स्थान पर विजय प्राप्त की।
इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र में खेल और क्रीड़ा के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया। जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी बाजीराव देसाई और अश्विनी लाढकर (शिक्षणाधिकारी, माध्यमिक, छ. संभाजीनगर) के आदेशानुसार सावित्रीबाई फुले कन्या विद्यालय तथा तालुका क्रीड़ा समिति कन्नड़ के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक पुलिस निरीक्षक कन्नड़ कुणाल सूर्यवंशी और गट शिक्षणाधिकारी मनीष दिवेकर ने किया।
प्रतियोगिता में अली अलाना उर्दू हायस्कूल कुंजखेडा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 19 वर्ष की टीम ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की, जबकि 17 वर्ष की टीम ने पहली बार हिस्सा लेकर जीत का गौरव पाया। इस सफलता से स्कूल का नाम तालुका स्तर पर फिर एक बार चमक उठा।
संस्थान के सचिव मौलाना फारुक साहेब वस्तानवी, मुख्याध्यापक शरीफबेग सर, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और मार्गदर्शक शिक्षक एजाज शाह ने सभी खिलाड़ियों, छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और जिल्हा स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस जीत से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वे आगामी जिल्हा स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं।
