उस्मानाबाद में इंसानियत हुई शर्मसार! कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी संग सगी मां को उतारा मौत के घाट

उस्मानाबाद जिले के लोहरा तालुका से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां सगे बेटे ने अपनी पत्नी (माँ की बहू) के साथ मिलकर 55 वर्षीय माँ की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दूसरे पुत्र के शक के चलते हकीकत सामने आ गई।
क्या है पूरा मामला?
लोहरा शहर के कानेगांव रोड पर रहने वाली उमाबाई सुरेश रणशूर (उम्र 55 वर्ष) अपने पति सुरेश, बेटे सौदागर, बहू पूजा और नाती-पोतों के साथ निवास कर रही थीं। बीते कुछ समय से उमाबाई और बेटे-बहू के बीच लगातार विवाद चल रहा था।
सोमवार (25 अगस्त) की दोपहर भी जोरदार विवाद हुआ। इसी दौरान सौदागर और पूजा ने मिलकर उमाबाई की लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आत्महत्या का झूठा नाटक
हत्या के बाद घबराए आरोपी बेटे और बहू ने उमाबाई के गले में साड़ी बांधकर आत्महत्या का नाटक रच डाला। उन्होंने चिल्लाकर यह जताने की कोशिश की कि उमाबाई ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने उमाबाई के अन्य बेटे महेश और परमेश्वर को भी फोन कर यही जानकारी दी।
अगले दिन शव का लोहरा ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम और फिर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन महेश को माँ के शरीर पर चोट के निशान देखकर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पोस्टमार्टम से खुला राज़
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि उमाबाई की मौत गले में फंदा लगाने से नहीं, बल्कि निर्दय मारपीट से हुई है। इसके बाद लोहरा पुलिस ने आरोपी सौदागर और उसकी पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी की थी मारपीट
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि करीब डेढ़ साल पहले भी सौदागर और पूजा ने उमाबाई को बुरी तरह पीटा था। उस समय परिवारवालों ने उन्हें समझाया था, लेकिन उनके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया।
बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मृतका उमाबाई के पति सुरेश शराब की लत के कारण घटना से अनजान थे। फिलहाल पुलिस मामले की आगे छानबीन कर रही है।
