Breaking NewsMaharashtra

जलगांव: नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत, दो गंभीर घायल

जलगांव शहर से लगे पारधी से तरसोद तक बने नए राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार (27 अगस्त) को दोपहर करीब साढ़े चार बजे पारधी के पास इस राजमार्ग पर दो मालवाहक ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

हादसा इतना भयावह था कि मलबा हटाने और शव को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन की मदद लेनी पड़ी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों में से एक (क्रमांक GJ 16 AY 0078) में पत्थर का कोयला भरा हुआ था, जबकि दूसरे ट्रक (क्रमांक AP 39 UF 3599) में निर्माण सामग्री के टाइल्स लदे हुए थे। कचरा फैक्ट्री के पास दोनों ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जोरदार टक्कर से कोयला लदा ट्रक पलट गया और टाइल्स से भरा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गया।

इस हादसे में टाइल्स लदे ट्रक का चालक मौके पर ही मारा गया। उसके साथ मौजूद क्लीनर ने समय रहते कूदकर जान बचाई, हालांकि उसे हल्की चोटें आई हैं। वहीं, कोयला लदे ट्रक का चालक और क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। मृत चालक का शव ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण राजमार्ग पर कुछ समय तक यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की मदद से यातायात को फिर से शुरू कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button