मराठा आंदोलन में शामिल कार्यकर्ता की हार्ट अटैक से मौत

केज: (प्रतिनिधि–सब्दर शेख नवगांव) मराठा आरक्षण आंदोलन में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे वरपगांव (तालुका केज) निवासी सतीश जानोबा देशमुख (उम्र 40) की पुणे जिले के नारायणगांव के पास दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस दुखद घटना पर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, सतीश देशमुख अपने दोस्तों के साथ मनोज जरांगे द्वारा आयोजित मराठा आरक्षण आंदोलन में शामिल होने के लिए मुंबई की ओर रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान जब वे पुणे जिले के नारायणगांव पहुंचे, तभी उन्हें अचानक तीव्र हृदयाघात आया। तुरंत इलाज का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि लगभग तीन साल पहले उनके एक बेटे की मौत करंट लगने से हो चुकी है। दूसरा बेटा वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। अब सतीश देशमुख के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पीछे पत्नी नंदुबाई, बेटा और वृद्ध मां का सहारा छूट गया है।
