परभणी : पत्नी के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि का स्टेटस डालकर पति ने ही उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

परभणी जिले के जिंतूर तालुका के सोनपुर तांडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अपने व्हॉट्सऐप अकाउंट पर पत्नी की फोटो के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि का स्टेटस लगाया था। इस घटना से पूरे जिले में खलबली मच गई है।
जिंतूर तालुका के वाघी गांव के विजय राठोड़ का विवाह सोनपुर तांडा की विद्या विजय राठोड़ से हुआ था। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस कारण विद्या अपने मायके में रह रही थी। बताया जाता है कि आज जब विद्या अपने पिता के खेत में थी, तभी उसका और विजय का फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में विजय ने हाथ में लिए धारदार हथियार से पत्नी के छाती, पेट और पीठ पर करीब 10 से 12 वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल विद्या को तुरंत जिंतूर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर प्रमोद पारवे ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों का आक्रोश देखने को मिला। बारिश के बीच गुस्साए लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
महत्वपूर्ण बात यह है कि हत्या से पहले ही विजय राठोड़ ने अपने व्हॉट्सऐप स्टेटस पर पत्नी की फोटो और भावपूर्ण श्रद्धांजलि लिखी थी। आखिर विजय ने अपनी पत्नी विद्या की इतनी निर्दयतापूर्वक हत्या क्यों की? यह अब तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है और जांच जारी है।
