बुलढाणा: 5 लाख की सुपारी में साले ने करवाई जीजा की हत्या, रेल्वे स्टेशन पर उतारा मौत के घाट

परिवारिक विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। बुलढाणा ज़िले के नांदुरा निवासी और विद्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत अतुल पुरी (मृतक) की हत्या उनके साले ने ही करवाने की सुपारी दी। कारण यह था कि अतुल पुरी अपनी पत्नी को लंबे समय से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
22 अगस्त की सुबह, अतुल पुरी अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए हमेशा की तरह बाइक से निकले थे। जब वे बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास पहुँचे, तभी उन पर हमला किया गया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
5 लाख में हुई सुपारी डील
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक का साला राहुल पुरी अपनी बहन पर हो रहे अत्याचार से बेहद गुस्से में था। उसने अपने मित्र प्रशांत वऱ्हाडे से बात की, जिसके बाद प्रशांत ने राहुल की मुलाकात अक्षय शिंपी से करवाई। अक्षय और उसके साथी गौरव कांबे ने यह काम करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।
राहुल और प्रशांत ने उन्हें 5 लाख रुपये दिए। इसके बाद आरोपी अक्षय व गौरव ने 2 लाख रुपये आगे देकर अपने साथियों साहिल उर्फ गोलू, सक्षम और एक विधिसंघर्षित नाबालिग को हत्या की साजिश में शामिल कर लिया। इन लोगों ने ही रेलवे स्टेशन के पास अतुल पुरी को घेरकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने किए बड़े खुलासे
इस खौफनाक वारदात में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल पुरी (साला), प्रशांत वऱ्हाडे (42 वर्ष) और गौरव गजानन कांबे (29 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अक्षय प्रदीप शिंपी (30 वर्ष) फिलहाल फरार है। वहीं, साहिल मोहोड (19 वर्ष), सक्षम लांडे और एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और यह मामला अब चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।
