AurangabadBreaking NewsCrime News

गणेशोत्सव की भीड़ बनी चोरों का अड्डा! औरंगाबाद में महिलाओं की चेन और दर्जनों मोबाइल उड़ाए

औरंगाबाद: गणेशोत्सव और त्योहारों के दौरान जहां बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं, वहीं दूसरी ओर चोरों की सक्रियता भी तेजी से बढ़ गई है। गणेशोत्सव की खरीदारी करने आई चार महिलाओं की गले से सोने की चेन झपट ली गई। इसके अलावा 8 से अधिक मोबाइल फोन चोरों ने लंपास कर दिए। बुधवार को टी.वी. सेंटर, मुकुंदवाड़ी और गजानन महाराज मंदिर परिसर में इन घटनाओं की प्रमुखता से रिपोर्ट दर्ज हुई, जबकि औरंगपुरा व वाळुज में कोई नई घटना सामने नहीं आई।

शिक्षिका कावेरी सुरडकर (निवासी मयूरपार्क) 27 अगस्त की दोपहर टी.वी. सेंटर बाजार में खरीदारी करने पहुंची थीं। शाम करीब 4:30 बजे वे पुलिस चौकी के पास पूजा का सामान ले रही थीं। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए एक अज्ञात चोर ने उनके गले से 1 तोले का मणिमंगलसूत्र झपट लिया। खास बात यह है कि इसी जगह 26 अगस्त को दो महंगे मोबाइल चोरी हुए थे।

दूसरी घटना मुकुंदवाड़ी बाजार में घटी, जहां लक्ष्मी मगर खरीदारी कर रही थीं। तभी चोरों ने उनके गले से 5 ग्राम की सोने की चेन और उनकी सहेली की सोने की चेन छीन ली।

तीसरी वारदात गजानन महाराज मंदिर परिसर में हुई। रेणुकानगर निवासी ऋतुजा थोरात दोपहर 3:30 बजे खरीदारी कर रही थीं। इस दौरान चोरों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। यही नहीं, उसी जगह से अन्य दो महिलाओं की चेन भी चोरी कर ली गई।

मोबाइल चोरी के मामलों में भी तेजी आई है। गजानन महाराज मंदिर परिसर में खरीदारी कर रहे अमोल आह्वाड का मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया। इसके अलावा शहर के टी.वी. सेंटर, क्रांती चौक, जवाहरनगर, मुकुंदवाड़ी और वाळुज से 8 से अधिक मोबाइल चोरी होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने इनकी केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि वास्तविक चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button