Breaking NewsJalna

जालना में भीषण हादसा: बेकाबू कार 80 फीट गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

जालना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजूर–जाफराबाद मार्ग पर गाडेगव्हाण फाटा इलाके में एक तेज रफ्तार कार सीधे 80 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर से जाफराबाद की ओर जा रही कार गाडेगव्हाण फाटा पर पहुंची ही थी कि अचानक उसने एक पैदल यात्री को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक का कार पर से नियंत्रण पूरी तरह छूट गया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों और किसानों ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मदद की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह पानी में डूब चुकी थी। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने सात से आठ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शव बाहर निकाले।

मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। अब तक चार मृतकों की पहचान हो चुकी है –

  1. ज्ञानेश्वर भाऊसाहेब टकले
  2. निर्मलाबाई सोपान टकले
  3. पदमाबाई लक्ष्मण भांबीरे
  4. ज्ञानेश्वर लक्ष्मण भांबीरे

पांचवें मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

टेंभुर्णी पुलिस के अनुसार सभी मृतक गेवरी गुंगे और कोपरडाके गांव के रहने वाले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button