ट्रक चालक को तलवार दिखाकर डीज़ल चोरी करने वाले तीन आरोपी जालना पुलिस के हत्थे चढ़े
मध्यप्रदेश से आए तीन आरोपियों ने जालना में डीज़ल चोरी की योजना बनाई, पुलिस ने धर दबोचा

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले में डीज़ल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री अजयकुमार बंसल के निर्देशानुसार, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्री पंकज जाधव ने समृद्धि महामार्ग और अन्य स्थानों पर डीज़ल चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मीकांत नगर स्थित होटल के सामने, अंबड रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति डीज़ल चोरी की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- समीर नूर मोहम्मद मेव, उम्र 28 वर्ष, निवासी दोपाड़ा, जिला शाजापुर, मध्यप्रदेश।
- हनीफ खान मुंशी खान, उम्र 32 वर्ष, निवासी दोपाड़ा, जिला शाजापुर, मध्यप्रदेश।
- हुसैन खान अजीज खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी सुजानपुर, जिला शाजापुर, मध्यप्रदेश।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 30 जुलाई 2025 की सुबह 4:30 बजे उन्होंने जालना के दो अन्य साथियों के साथ मिलकर समृद्धि महामार्ग पर गुंडेवाड़ी पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक को तलवार दिखाकर धमकाया और ट्रक से 100 लीटर डीज़ल चोरी किया। इस मामले में चंदनझिरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इसके अलावा, आरोपियों ने कबूल किया कि 15 अगस्त 2025 की सुबह 1:00 बजे उन्होंने समृद्धि महामार्ग पर एक कंटेनर ट्रक से 70 लीटर डीज़ल चोरी किया। चोरी के दौरान प्रयोग किए गए तीन मोबाइल फोन (कुल कीमत 31,000 रुपये) भी जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आयुष नोपाणी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक श्री पंकज जाधव तथा उनके दल ने की। कार्रवाई में सपोनि योगेश उबाले, सपोनि सचिन खामगळ, पोउपनि राजेंद्र वाघ और अमलदार भाऊराव गायके, प्रभाकर वाघ, रमेश राठोड़, सागर बाविस्कर, इरशाद पटेल और अशोक जाधवर शामिल थे।
