जालना जिल्हाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न – योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिल्हाधिकारी श्रीमती आशिमा मित्तल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 30 अगस्त 2025 को जिल्हाधिकारी कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी और ग्राम राजस्व अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिल्हाधिकारी श्रीमती आशिमा मित्तल ने कहा कि ग्राम राजस्व अधिकारियों की भूमिका योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शासकीय कार्यों में गति लाने हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और ई-ऑफिस प्रणाली का उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करना चाहिए और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जीवन में कोई न कोई शौक अपनाना आवश्यक है।
आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के पखवाड़े में ग्रामीण क्षेत्रों की पगडंडी सड़कों की समस्याओं का समाधान, “सभी के लिए घर” योजना का अधिकतम लाभार्थियों तक पहुँचाना और “न्याय आपके द्वार” पहल के अंतर्गत लंबित प्रश्नों का प्राथमिकता से निवारण किया जाएगा।
प्रशिक्षण सत्र में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं और कार्यप्रणाली पर मार्गदर्शन दिया:
- सुबह 10 से 11 बजे: “सभी के लिए घर” योजना, “जिवंत 7/12” अभियान, भोगवटादार वर्ग दो से वर्ग एक में रूपांतरण, शर्तभंग प्रकरण – उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशिकांत हदगल।
- सुबह 11 से 11:45 बजे: अनुदान वितरण पद्धति, पगडंडी व शिवार सड़कों की मैपिंग, सड़क किनारे वृक्षारोपण, ई-फेरफार, ई-चावडी – उपविभागीय अधिकारी पद्माकर गायकवाड़।
- दोपहर 12 से 1 बजे: “महाराजस्व अभियान”, एग्रीस्टैक (Agristack) योजना, “कमी-ज्यादा पत्रक”, “टुकडेबंदी कानून”, विशेष आर्थिक सहायता योजना के तहत डीबीटी हेतु लाभार्थियों की जानकारी – उपविभागीय अधिकारी उमाकांत पारधी और तहसीलदार विजय चव्हाण।
- दोपहर 1 से 2 बजे: रेत खनन नीति 2025, रेत घाटों का सर्वेक्षण, एम-सैंड, घरकुल निर्माण हेतु रेत वितरण, पत्थर, मुरूम, मिट्टी उत्खनन व सर्वेक्षण, अवैध उत्खनन, गौण खनिज अनुमति – उपविभागीय अधिकारी रामदास दौंड।
जिल्हाधिकारी श्रीमती आशिमा मित्तल ने प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और नागरिकों तक सही लाभ पहुँचाने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में उपजिल्हाधिकारी गणेश महाडिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशिकांत हदगल, भोकर्डन उपविभागीय अधिकारी बी. सरवनन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
