सकलेजा नगर में सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट दुरुस्त, गणेशोत्सव में मिली उजाले की सौगात

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) सकलेजा नगर (भोकरदन नाका परिसर) स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पास पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट के कारण क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ था। खासतौर पर गणेशोत्सव के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से नागरिकों की चिंता और बढ़ गई थी।
इसी समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश व्यास और स्थानीय नागरिकों ने संवाददाता कादरी हुसैन से चर्चा कर नगर पालिका प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे तुरंत संबंधित विभाग के संज्ञान में लाया गया।
महानगर पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो दिनों में हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कर उसे पुनः चालू कर दिया। रोशनी लौटते ही क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और गणेशोत्सव में माहौल और भी उल्लासमय बन गया।
इस कार्य में नगर पालिका आयुक्त संतोष खांडेकर के निर्देश पर विद्युत अभियंता अशोक कटारे, विद्युत उप अभियंता कोमल गावंडे, कर्मचारी संदीप चव्हाण और विश्वनाथ मोरे ने विशेष भूमिका निभाई।
नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश व्यास ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए महानगर पालिका प्रशासन और विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि गणेशोत्सव के अवसर पर यह मरम्मत कार्य नागरिकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
