AurangabadBreaking NewsCrime NewsJalna

लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग जालना की कार्रवाई: औरंगाबाद में पुलिस हवलदार 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग जालना ने आज शनिवार, 31 अगस्त 2025 को औरंगाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए MIDC सिडको पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस हवलदार हैदर अब्दुल खलील शेख (54 वर्ष, बकल क्र. 1094, निवासी औरंगाबाद) को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा।

शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज अपराध को बी-फाइनल करने के लिए संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक मुंढे ने शुरुआत में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। समझौते के बाद यह रकम 20 हजार तय हुई। इसमें से 10 हजार रुपये शिकायतकर्ता ने पहले ही 18 अगस्त को आरोपी हवलदार हैदर शेख को दिए थे। शेष रकम की मांग किए जाने पर शिकायतकर्ता ने लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, जालना में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के बाद तय योजना के अनुसार आज दोपहर 2:39 बजे, शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये लेते ही हवलदार हैदर शेख को टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। इस दौरान पंचों की मौजूदगी में आरोपी से 5 हजार रुपये रिश्वत की रकम, उसके पास मौजूद 3,350 रुपये नकद और एक विवो मोबाइल जब्त किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती माधुरी केदार कांगणे, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सिंगारे के मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपअधीक्षक बी.एस. जाधवर के नेतृत्व में की गई। टीम में पोहेकॉ. गजानन घायवट, पुलिस अमलदार गजेंद्र भुतेकर, मनोहर भुतेकर, गजानन कांबळे और अशोक राऊत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button