धाड़ में त्योहारों को देखते हुए पुलिस का रूट मार्च, कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश

धाड़: (प्रतिनिधि–जावेद खान) आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र धाड़ पुलिस की ओर से शहर में भव्य रूट मार्च निकाला गया। इस रूट मार्च की शुरुआत पुलिस स्टेशन से हुई और यह मदीना मस्जिद, बाजार चौक, सराफा लाइन, बालाजी मंदिर, अंजुमन चौक, जामा मस्जिद, ग्राम पंचायत, मौलाना आज़ाद चौक, एचडीएफसी चौक होते हुए वापस पुलिस स्टेशन पर संपन्न हुआ।
इस दौरान पूरे शहर में पुलिस का प्रभावी बंदोबस्त नज़र आया। रूट मार्च का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखना तथा नागरिकों में विश्वास निर्माण करना बताया गया।
धाड़ पुलिस उपनिरीक्षक परमेश्वर केंद्र के नेतृत्व में आयोजित इस रूट मार्च में पुलिस स्टेशन के सभी कर्मचारी और आरसीबी की टीम ने सहभाग लिया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि “कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।”
इस रूट मार्च के माध्यम से प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस सशक्त और अनुशासित रूट मार्च से शहरवासियों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना रहा।
