Breaking NewsBuldhana

राज्य स्तरीय भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार से नागवंशी संघपाल पनाड सम्मानित

लोणार: (प्रतिनिधि–फिरदोस खान पठान) आंबेडकर आंदोलन तथा तथागत ग्रुप महाराष्ट्र राज्य की ओर से महाकवि वामनदादा कर्डक जयंती उत्सव के अवसर पर समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह मेहकर में संपन्न हुआ। इसी कड़ी में नागवंशी संघपाल पनाड को “राज्य स्तरीय भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार की घोषणा होते ही सुलतानपुर ग्राम पंचायत प्रशासन, अख्तर भाई मित्र मंडल, नागवंशी संगठन, भीम योद्धा ग्रुप और अन्य कई सामाजिक संगठनों की ओर से उनका शाल, पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर सत्कार किया गया। इस उपलब्धि से मेहकर और लोणार विधानसभा क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण निर्माण हुआ है।

नागवंशी संघपाल पनाड बीते दो दशकों से समाजसेवा को ही अपना जीवन मानकर काम कर रहे हैं। उन्होंने किसानों, मजदूरों, विधवाओं, निराधार, अपंगों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी है। सैकड़ों उपोषण, मोर्चे और आंदोलनों के माध्यम से उन्होंने समाज के शोषित तबके की आवाज बुलंद की है। इसी आक्रामक और संघर्षशील कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।

पुरस्कार मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नागवंशी संघपाल पनाड ने कहा—
“यह सम्मान वास्तव में मेरे साथ खड़े सभी सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का है। मेरे जीवन का अंतिम उद्देश्य किसानों, मजदूरों, महिलाओं, विधवाओं, शोषितों, अपंगों और आम जनता के अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक लड़ना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button