Breaking NewsJalna

राहत सोशल ग्रुप जालना की पहल: 7 दिसंबर को होगा मुस्लिम सामूहिक विवाह समारोह, सांसद डॉ. कल्याण काले ने किया भित्ति पत्र का अनावरण

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) राहत सोशल ग्रुप जालना पिछले ढाई दशक से समाजसेवा की अनोखी मिसाल पेश कर रहा है। संस्था ने अब तक 600 से अधिक मुस्लिम जोड़ों के निकाह कराकर कई परिवारों को नई ज़िंदगी की राह दी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, संस्था की ओर से इस वर्ष भी रविवार, 7 दिसंबर 2025 को मुस्लिम सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह आयेशा लॉन्स, उर्दू हाईस्कूल के पीछे, कचेरी रोड, जालना में सम्पन्न होगा।

इस आयोजन के भित्ति पत्र का अनावरण आज दोपहर अंबर रोड स्थित सांसद कार्यालय में सांसद डॉ. कल्याण काले के हाथों हुआ। इस अवसर पर राहत सोशल ग्रुप के अध्यक्ष शेख अफसर शेख जी, संस्थापक सचिव लियाकत अली खान यासिर, प्रदेश कांग्रेस (आई) अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष बदर चाऊस, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अतिक अहमद खान, सलीम यासीन खान पठान, शेर ज़मां खान, शेख सलीम, अब्दुल रऊफ परसुवाले, शेख इब्राहिम, जाकिर भाई डावरगांवकर, राजेंद्र राख, कल्याण दळे सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. कल्याण काले ने इस अवसर पर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, “राहत सोशल ग्रुप जालना पिछले 25 वर्षों से सामूहिक विवाह के जरिए एक महान सामाजिक कार्य कर रहा है। यह आयोजन समाज में भाईचारे और समानता का प्रतीक है। हम इस पुनीत कार्य में हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

संस्था ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिन अभिभावकों को अपने बेटे-बेटी का विवाह कराना है, वे 20 नवंबर 2025 तक संस्था के पदाधिकारियों – अध्यक्ष शेख अफसर शेख जी (मो. 9422218220), लियाकत अली खान यासिर (मो. 9422724257), शेख सलीम शेख मोहम्मद, शेख सलीम शेख शकूर और सलीम यासीन खान पठान से संपर्क करें।

शादी हेतु आवश्यक शर्तों में लड़के की आयु 21 वर्ष और लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही दोनों पक्षों को प्रमाणित दस्तावेज जमा करना होगा।

राहत सोशल ग्रुप की ओर से नवविवाहित जोड़ों को गृह-उपयोगी वस्तुएं जैसे कपड़े, पलंग, बर्तन व अन्य सामान उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। संस्था का कहना है कि इस सामूहिक विवाह से न केवल आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना भी मज़बूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button