Breaking NewsJalna

मराठा आरक्षण आंदोलन की जीत, मनोज पाटील जरांगे बने संघर्ष का प्रतीक – विष्णु पाचफुले

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) मराठा आरक्षण आंदोलन को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई है। राज्य सरकार ने मराठा समाज को आरक्षण देने का ऐतिहासिक जीआर जारी कर हैदराबाद गजट लागू करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से मराठा समाज और व्यापारी वर्ग में अपार हर्ष की लहर दौड़ गई है।

जालना कृषि उपज बाजार समिति परिसर में शिवसेना शहर प्रमुख विष्णु भाऊ पाचफुले के नेतृत्व में व्यापारियों ने पटाखे फोड़कर और पेड़े बाँटकर खुशी का इज़हार किया। समिति गगनभेदी घोषणाओं और ‘मराठा आरक्षण जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठी।

शिवसेना शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले ने कहा कि –
“मनोज पाटील जरांगे के पाँच दिन चले आमरण अनशन और उनके दृढ़ संकल्प के कारण ही आज मराठा समाज के युवाओं को न्याय मिला है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई, परंतु असली श्रेय जरांगे पाटील को ही जाता है।”

इस अवसर पर कृषि उपज बाजार समिति के सचिव भरतराव तनपुरे, व्यापारी नेता निवृत्तिराव पाचफुले, अनिलकुमार सोनी, वीरेंद्र रुनवाल, अशोक पाचफुले, संजय गायकवाड़, अजय मिरकड, संजय जाधव, हुकुमचंद पाटनी, संजय कानडे, गणेश नन्नवरे, ओम नन्नवरे, राम पाचफुले, प्रदीप मिसाल, लक्ष्मण चव्हाण, अनिल सेठ पंच, एकनाथ सुराशे, पांडु सेठ खांडेभराड, सचिन आनंद, चंद्रकांत सराफ, जगदीश मगर, आकाश मोरे, भागाजी चंद, हमीद भाई, रमेश वाबळे, दशरथ सरकटे, संतोष कोलते सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और मराठा समाजबंधु उपस्थित रहे।

आनंदोत्सव का यह क्षण मराठा आरक्षण आंदोलन के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ और जालना शहर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button