जालना में आज ज्येष्ठ नागरिक मंच द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन)जालना ज्येष्ठ नागरिक मंच की ओर से मासिक कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत इस बार एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. शकुंत कोठारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी। वे नागरिकों को “आपन ही बनें अपने स्वास्थ्य रक्षक” विषय पर मार्गदर्शन करेंगी।
📅 दिनांक – गुरुवार, 4 सितम्बर 2025
⏰ समय – शाम 4 बजे
📍 स्थान – मराठा सेवा संघ सभागृह, भाग्यनगर, जुना जालना
आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम खासतौर पर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मंच ने अपील की है कि सभी ज्येष्ठ नागरिक अपने मित्रों और परिवार की महिला सदस्यों के साथ इस व्याख्यान में अवश्य सहभागी हों।
कार्यक्रम आयोजकों का विश्वास है कि यह व्याख्यान नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
