भोकरदन में नौजवानों की सराहनीय पहल, भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) शहर में समाजहित और इंसानियत की ख़िदमत को केंद्र में रखते हुए एक विशेष पहल की गई है। नौजवानान-ए-भोकरदन की जानिब से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर शुक्रवार, 5 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से आयेशा फंक्शन हॉल, टिपु सुलतान चौक, भोकरदन में प्रारंभ होगा।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को रक्तदान जैसे पवित्र कार्य से जोड़ना और ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहयोग करना है। आयोजकों ने बताया कि रक्त की कमी के कारण हर साल हजारों मरीज समय पर उपचार न मिलने से परेशान होते हैं। ऐसे में यह शिविर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण साबित होगा।
आयोजक मंडल ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ इस शिविर में अवश्य उपस्थित रहें तथा अधिक से अधिक रक्तदान कर इस मुहिम को सफल बनाएं।
📞 संपर्क सूत्र :
9890943334, 9975168670, 8600872183, 9028571086, 9561574680, 9890408384
👉 आयोजक मंडल : जरिया ग्रुप, अमन ग्रुप, कदीर बापू मित्र मंडल, नवजवाने ऐ ख़िदमते खल्क
इस पहल को लेकर शहर के युवाओं और समाजबंधुओं में उत्साह का माहौल है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह शिविर न केवल रक्त की उपलब्धता बढ़ाएगा बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देगा।
