औरंगाबाद: फेसबुक लव मैरिज बनी मौत का जाल – पति ने पहले पिलाया एसिड, फिर गला दबाकर मारने की कोशिश

औरंगाबाद के बेगमपुरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी करने वाली महिला को उसके ही पति ने पहले एसिड पिलाकर मारने की कोशिश की थी, और अब दोबारा गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुनीता अमोल दुबे (उम्र 44, निवासी बेगमपुरा) मार्केटिंग का काम करके परिवार का गुजारा करती हैं। उनकी पहचान आरोपी अमोल भाऊराव दुबे (निवासी बेगमपुरा) से फेसबुक पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने 20 दिसंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन विवाह किया। शुरुआती कुछ दिन वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद अमोल पैसों की मांग करने लगा और शराब के नशे में मारपीट करने लगा।
6 अगस्त को अमोल ने सुनीता को एसिड पिलाकर मारने का प्रयास किया था। हालांकि, अमोल की माफी और वैवाहिक जीवन बचाने की कोशिश में सुनीता ने यह कहकर मामला दबा दिया कि उन्होंने खुद एसिड पिया था। इसके बावजूद अमोल की हिंसक हरकतें जारी रहीं।
27 अगस्त को विवाद के चलते अमोल ने सुनीता को घर से निकाल दिया, जिसके बाद वे अपने मानले हुए भाई अजीज सय्यद के घर जयसिंगपुरा रहने चली गईं। लेकिन सोमवार, 1 सितंबर की सुबह 7 बजे जब सुनीता घर लौटीं, तो अमोल ने उनसे कहासुनी करते हुए फिर मारपीट शुरू कर दी और उनका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह अमोल की पकड़ से छूटकर सुनीता अजीज सय्यद के घर भागीं और वहां से सीधे बेगमपुरा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमोल दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आगे की जांच उपनिरीक्षक अमोल देशमुख कर रहे हैं।
