Breaking NewsJalna

गणेशोत्सव व ईद-ए-मिलाद के मद्देनज़र जालना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 472 आरोपियों पर हद्दपारी लागू

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना जिले में आगामी गणेशोत्सव (27 अगस्त से) और ईद-ए-मिलाद (5 सितंबर) को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए 472 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल के निर्देश और विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी आयुष नोपाणी (अपर पुलिस अधीक्षक जालना) के आदेशानुसार, धारा 163(3) बीएनएसएस के तहत यह कार्रवाई 5 से 7 सितंबर 2025 तक लागू रहेगी। जिन आरोपियों पर यह कदम उठाया गया है उनमें दंगे, डकैती, जबरन चोरी, अवैध शराब बिक्री और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल सराईत आरोपी शामिल हैं।

पोस्टेवार कार्रवाई इस प्रकार रही –
सदर बाजार – 63, कदीम जालना – 21, तालुका जालना – 21, चंदनझिरा – 66, बदनापुर – 18, परतूर – 24, मंठा – 40, आष्टी – 07, सेवली – 16, मौजपुरी – 13, भोकरदन – 85, जाफ्राबाद – 17, पारध – 32, हसनाबाद – 11, टेंभुर्णी – 05, अंबड – 14, घनसावंगी – 10, गोंदी – 03, तिर्थपुरी – 06. कुल – 472 आरोपी।

जालना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दोनों ही त्यौहारों को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाए तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button