Breaking NewsMumbaiNashik

मुंबई-नाशिक हाईवे पर कसारा घाट में भीषण हादसा, तीन की मौत, चालक फरार

मुंबई-नाशिक महामार्ग के कसारा क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली, आसादुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार का अक्षरशः मलबा हो गया।

जानकारी के अनुसार, मुंबई से नाशिक की ओर जा रही कार में चालक समेत चार लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी ऑरेंज उपाहारगृह के पास पहुंची, चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई। इसी दौरान घाट के उतराई पर बने मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खड़े पत्थर से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कसारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। रियाज हैसियत अली, असदुल्लाह और अफजल गंभीर रूप से घायल पाए गए। तीनों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कसारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button