Breaking NewsJalna
सिपोरा बाजार में भव्य श्री गणेश महाप्रसाद: श्रद्धालुओं और गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने लिया भाग, जयघोष से गूंजा परिसर

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) भोकरदन तहसील के सिपोरा बाजार में आयोजित भंडारे के महाप्रसाद का लाभ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं, गांव के प्रतिष्ठित लोगों और सभी सर्कलों के मान्यवर नागरिकों ने बड़ी श्रद्धा और भावनाओं के साथ लिया।

इस अवसर पर गांव के प्रथम नागरिकों ने स्वयं सेवा कार्य करते हुए उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
“श्री गणपति महाराज की जय” के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए एकता और भाईचारे की झलक देखने को मिली।
