जलगांव से सनसनी: शिंदे गुट के प्रमुख नेता संजय पाटील रहस्यमय तरीके से लापता, पुलिस जांच में जुटी

जलगांव: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिन नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी, उन्हीं के गुट के एक नेता रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, लापता नेता जलगांव शहर के एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए थे। इसके बाद अचानक उनका कोई पता नहीं चला। वे कहां गए? उनके साथ क्या हुआ? इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं है। उनके दोनों मोबाइल फोन बंद होने से मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
लापता नेता का नाम संजय लोटन पाटील है। वे शिवसेना शिंदे गुट के जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रप्रमुख और पालकमंत्री गुलाबराव पाटील के नजदीकी माने जाते हैं। उनके गुमशुदा होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है।
कुटुंबियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जलगांव शहर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि वे मूल रूप से धरणगांव तालुका के दोनगांव के रहने वाले हैं, लेकिन इस समय धुले में रह रहे थे। कुछ दिनों पहले वे घर से यह कहकर निकले थे कि वे धुले से गांव जा रहे हैं। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया।
सीसीटीवी फुटेज में संजय पाटील को जलगांव शहर के एक बैंक से पैसे निकालते और उसके बाद कोर्ट चौक की तरफ जाते देखा गया। अंतिम सूचना के अनुसार, वे जलगांव रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाली ट्रेन में चढ़े थे।
कुटुंबीयों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है और उनके अचानक लापता होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
