संभल: हजरत नगर गढ़ी में धूमधाम से मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी, अमन-चैन व भाईचारे की दुआएं

संभल: (रिपोर्ट–शाकिर अली) जिले के ग्राम हजरत नगर गढ़ी में जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय मस्जिदों और दरगाहों को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया। जगह-जगह जुलूस निकाले गए, जिनमें भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित उलेमा और जिम्मेदार लोगों ने ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश में भाईचारा, अमन-शांति और इंसानियत की मजबूती के लिए दुआ की। वक्ताओं ने कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम का पैगाम मोहब्बत और इंसाफ पर आधारित है, जिसे समाज में उतारना हम सबका फर्ज है।
इस मौके पर पंजाब में हाल ही में आई आपदा का ज़िक्र करते हुए वहाँ के लोगों की मदद करने की अपील भी की गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आर्थिक व सामाजिक सहायता देने का आश्वासन दिया।

गाँव के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगा तथा इस्लामी झंडे लहराते हुए मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया। पूरे जश्न के दौरान पुलिस व प्रशासन की ओर से भी बेहतर इंतजाम किए गए, जिससे कार्यक्रम शांति व अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।
