Breaking NewsCrime NewsJalna

जालना: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.50 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1.61 लाख रुपये का माल जब्त

जालना: (प्रतिनिधि–अमजद खान पठान) जिले के चौधरीनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को 3.50 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से 1,61,250 रुपये का माल जब्त किया, जिसमें गांजा, एक यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन शामिल है।

जानकारी के अनुसार, जालना पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल के निर्देश पर आतंकवाद विरोधी शाखा और स्थानीय गुन्हे शाखा ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। 4 सितंबर की रात को एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन इंगेवाड को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गीताराम बंसी आवटे (37), निवासी मायगांव, तहसील पैठण, जिला छत्रपती संभाजीनगर, अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध गांजा लेकर चौधरीनगर, खरपुडी रोड पर बेचने आने वाला है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3.50 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस मादक पदार्थ की अवैध बिक्री करके आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ जालना तालुका थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी और पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के मार्गदर्शन में की गई।

कार्रवाई में सपोनि. योगेश उबाळे, सपोनि. सचिन खामगळ, यासिन गुलाम दस्तगीर सय्यद, एएसआई शेख अख्तर, मारोती शिवरकर, विनोद गडदे, कैलास कुरेवाड समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button