Breaking NewsCMBC PlatformKhan Aejaz AhemadReligion/History

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर खान एजाज़ अहमद का पैग़ाम – “भाईचारा और इंसानियत ही सबसे बड़ी इबादत”

ईद-ए-मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर CMBC प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर, खासदार टाईम्स के संपादक तथा लोकसभा चुनाव के सक्रिय उम्मीदवार खान एजाज़ अहमद ने समस्त भारतवासियों को मुबारकबाद दी और देश में अमन, मोहब्बत और भाईचारे की दुआ की।

उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए रहमतों और इंसानियत का पैग़ाम लेकर आता है। पैग़म्बर मोहम्मद ﷺ की हदीस है “तुममें से वह सबसे अच्छा है, जिसके हाथ और ज़बान से किसी को तकलीफ़ न पहुँचे।” इस हदीस का सीधा संदेश है कि इंसानियत, सहिष्णुता और भाईचारे के साथ जीना ही असली इबादत है।

खान एजाज़ अहमद ने कहा कि नबी ﷺ का जीवन हम सबके लिए रोशनी का रास्ता है। उन्होंने हमेशा गरीबों, मज़लूमों और ज़रूरतमंदों की मदद करने की शिक्षा दी। उनकी शिक्षा हमें बराबरी, सच्चाई और इंसाफ का पैग़ाम देती है। आज के दौर में जब समाज को नफ़रत की आग में झोंकने की कोशिशें की जाती हैं, तब हमें नबी ﷺ के बताए अमन और मोहब्बत के रास्ते पर चलना चाहिए।

उन्होंने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा,
“ईद-ए-मिलादुन्नबी हमें याद दिलाती है कि एक-दूसरे से मोहब्बत करो, मददगार बनो और अमन-ओ-शांति कायम करो। हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारी सबसे बड़ी ताक़त है। आइए, हम सब मिलकर इस ताक़त को और मज़बूत करें और आने वाली नस्लों को मोहब्बत और भाईचारे की सौग़ात दें।”

इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे नफ़रत और तफ़रक़े से दूर रहकर शिक्षा, इंसानियत और कौमी एकता की राह अपनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button