सिल्लोड: युथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 197 युवाओं ने किया रक्तदान

सिल्लोड (रिपोर्ट–करीम लाला) दिनांक 05 सितम्बर, शुक्रवार को जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सिल्लोड स्थित जामा मस्जिद चौक में युथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र सिल्लोड शाखा की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 197 युवाओं ने रक्तदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कार्यक्रम में विधायक अब्दुल सत्तार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को विधायक अब्दुल सत्तार के हाथों प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

युथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र एक सक्रिय और उत्साही संगठन है, जो धर्म और जात-पात का भेदभाव किए बिना समाजसेवा के लिए कार्य करता है। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान से अनेक लोगों की जान बचती है, इसलिए वर्ष में कम से कम एक बार प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए। इस रक्तदान शिविर की खासियत रही कि इसमें विभिन्न समाजों और वर्गों के लोग एक साथ मानवता की सेवा के लिए आगे आए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा विधायक अब्दुल सत्तार, पूर्व नगराध्यक्ष अब्दुल समीर और पुलिस निरीक्षक शेषराव उदार उपस्थित थे। विधायक अब्दुल सत्तार ने संबोधन में कहा कि रक्तदान सर्वोत्तम दान है और हर सक्षम व्यक्ति को सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान करना चाहिए।
पुलिस निरीक्षक शेषराव उदार ने भी रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया और कहा कि जात-पात, धर्म और पद को किनारे रखकर केवल इंसानियत के आधार पर ऐसे समाजोपयोगी उपक्रमों में सबको भाग लेना चाहिए।

शिविर में उपस्थित सभी मान्यवरों का युथ मूवमेंट ऑफ महाराष्ट्र की ओर से शाल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
शिविर की सफलता में योगदान देने वाले: पठान मुश्ताक, शेख साकिब, सैयद हारीस, शेख आकीब, शेख काशिफ, निज़ाम रिज़वी, मौलाना ज़ैद, शेख साजिद, डॉ. कादरी, शेख मोहम्मद हनीफ, शेख अजीम, मुश्ताक देशमुख, शेख हकीम सर, जुम्मा कोतवाल, गुलाम हुसैन देशमुख, हाफिज अन्सार, इरफान सर और अबरार सर सहित अन्य सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रक्तसंग्रह आदर्श ब्लड बैंक द्वारा किया गया।
आदर्श ब्लड बैंक की टीम ने रक्तसंग्रह किया और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। सागर सालवे, जगदीश शेलके, गणेश कव्हर, रफीक खान, विवेक धनवई और हमीद पठान ने रक्तसंग्रह की जिम्मेदारी संभाली।
