Breaking NewsJalna

भोकरदन शहर में ईद-ए-मिलाद के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर; मुस्लिम युवाओं के साथ हिंदू युवाओं की भी सहभागिता

भोकरदन: (प्रतिनिधि–करीम लाला) शुक्रवार को जश्ने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर भोकरदन शहर स्थित टिपू सुल्तान चौक, आयशा फंक्शन हॉल में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम युवाओं ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की। रक्तदाताओं को मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

आयोजकों ने बताया कि रक्तदान से अनेक लोगों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने का संकल्प लेना चाहिए। शिविर की खासियत यह रही कि इसमें हिंदू और मुस्लिम युवाओं ने एक साथ आगे आकर मानवता की सेवा के लिए कदम बढ़ाया।

शिविर का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे के हाथों किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, शफीक पठान, शमीम मिर्जा, अब्दुल कदीर (बापू), नसीम पठान, नूझेरशाह, प्रा. नईम कादरी, साहेबराव झोरे, इरफान सिद्दीकी, हाफिज रिज़वान, शामराव दांडगे, अमजद खान, शेख जावेद, शेख साहेब, गुड्डू कादरी, करीम, लाला कादरी, रिज़वान बेग, जुनेद कादरी, रमेश जाधव, मधुकर सहाणे, अनिल पगारे, सय्यद आरिफ, विलास शिंदे, भाऊसाहेब राऊत, विलास देवरे और पत्रकार सलीम शेख समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शिविर की सफलता के लिए अमान खान, शाकेर शेख और शाहेद शेख ने विशेष परिश्रम किए।

रक्तसंग्रह सिविल हॉस्पिटल जालना द्वारा किया गया।
सिविल हॉस्पिटल जालना की टीम ने रक्तसंग्रह की जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। डॉ. अपूर्वा यादव, डॉ. तन्वी, प्राजक्ता जोशी, श्रीधर देवकर, तकी अहमद, गणेश सरडे, मंगेश भोसले और राजू राठौड़ ने रक्तसंग्रह का कार्य संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button