जालना में गौहत्या का वीडियो वायरल करने वाले कसाई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) जालना शहर में सोशल मीडिया पर गौवंश की हत्या का वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को सदर बाजार पुलिस ने दबोच लिया है। 1 सितम्बर 2025 को वायरल हुए इस वीडियो में तीन आरोपी नजर आए थे। इस पर सदर बाजार पुलिस थाना जालना में मुख्य आरोपी असलम महमूद कुरैशी निवासी मंगलबाजार, जालना सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गुरनं 745/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 3(5) बीएनएस तथा महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण कानून की धारा 5(क), 9 और 9(अ) लगाई गई थी।
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार थे। आरोपियों की तलाश में सदर बाजार पुलिस और स्थागूशा जालना की चार टीमों को हैदराबाद (तेलंगाना), खुलताबाद (जिला छत्रपति संभाजीनगर), मानवत, पाथरी, परभणी आदि जगहों पर भेजा गया। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त माहिती के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में डीबी पथक ने मुख्य आरोपी असलम कुरैशी और सोफियान शेख समद निवासी चमड़ाबाजार, जालना को उनके ठिकाने से हिरासत में लिया। वहीं तीसरा आरोपी यासीन राशिद कुरैशी निवासी राजणी, तहसील घनसावंगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों पर अब संगठित अपराध और आईटी एक्ट के तहत अतिरिक्त धाराएँ भी जोड़ी गई हैं।
यह बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, पुलिस निरीक्षक संदीप भारती और स्थागूशा निरीक्षक पंकज जाधव के नेतृत्व में की गई।
इस अभियान में सपोनि उबाळे (स्थागूशा), डीबी पथक प्रमुख पोउपनि शैलेश म्हस्के, पोउपनि सचिन सानप, पोउपनि संजय गवई समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में सनसनी फैल गई है और नागरिकों में राहत की भावना है।
