औरंगाबाद में कृषि विकास को मिलेगी रफ्तार – विधायक अब्दुल सत्तार ने मंत्री दत्तात्रय भरणे को सौंपा निवेदन

सिल्लोड: (रिपोर्ट–करीम लाला) पूर्व मंत्री एवं विधायक अब्दुल सत्तार ने आज मंत्रालय में कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे से उनके दालन में भेंट कर सिल्लोड- सोयगांव विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के कृषि विभाग अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और इन विषयों के शीघ्र समाधान हेतु निवेदन प्रस्तुत किया।
सिल्लोड तालुका के लिहाखेड़ी – पालोद में वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय परभणी के अंतर्गत मंजूर कृषि महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण करने के साथ-साथ शैक्षणिक सुविधाओं की पूर्ति हेतु वर्ष 2025-26 के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपये का निधि उपलब्ध कराने, यहां प्रशासनिक इमारत एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए धनराशि देने, महाविद्यालय में पद मान्यता प्रदान कर पद सृजन के आदेश निर्गमित करने की मांग की गई।
इसके अलावा औरंगाबाद में वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय परभणी के अंतर्गत उपसंकुल की स्थापना करने तथा औरंगाबाद स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना परिसर में जैविक औषधि प्रयोगशाला भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की निधि मंजूर करने पर भी विधायक सत्तार ने मंत्री दत्तात्रय भरणे से चर्चा कर इन मुद्दों का त्वरित समाधान करने की आवश्यकता बताई। इस संदर्भ में उन्होंने मंत्री भरणे को निवेदन भी सौंपा।
कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित विषयों को शीघ्र मार्गी लगाने के निर्देश दिए और परिपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर तुरंत कार्यवाही करने के आदेश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद रस्तोगी सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
