औरंगाबाद में पुलिस की मिलीभगत? – जिन्सी थाना क्षेत्र में अपराधियों का ‘सेफ जोन’ घोषित!

औरंगाबाद: शहर का जिन्सी पुलिस थाना अब अपराधियों के लिए ‘सेफ जोन’ बन गया है। अवैध धंधों की भरमार, नशे का कारोबार, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और हफ्ताखोरी के दम पर गुन्हेगार खुलेआम अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं, लेकिन जिन्सी थाना पुलिस आँख मूंदकर बैठी है।
हाल ही में अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि जिन्सी थाना हद्द में हफ्ताखोरी का बोलबाला है। नागरिकों का कहना है कि जब तक यह काली कमाई बंद नहीं होगी, तब तक अपराध का ग्राफ कम होने की उम्मीद नहीं है। आरोप है कि थानेदार और डीबी पथक प्रमुख सब कुछ जानकर भी खामोश हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस वर्दी जनता की सुरक्षा के लिए है या फिर अपराधियों की रखवाली के लिए?
नागरिकों ने साफ कहा है कि जिन्सी थाना को तुरंत दमदार और ईमानदार वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दिया जाए। वरना अवैध धंधों और अपराध की यह बाढ़ थमने वाली नहीं है।
